ग्राम बोरसल एवं निमना में नुक्कड़ नाटक से दिया जल संरक्षण का संदेश |
- |
बुरहानपुर | |
इसी तारतम्य में नेपानगर जागृति कला केंद्र के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जल की उपयोगिता बताते हुए उन्हें सोखता गड्ढा, छोटे तालाब, बोरी बांध आदि के बारे में गीतों के माध्यम से जागरूक किया गया। श्री मुकेश दरबार ने जन-जन को समझाना है, जल को बचाना है। नारे के माध्यम से ग्रामीणों को वर्षा जल बचाने एवं पेड़ ना काटने पर जोर दिया। कलाकारों में श्री रविन्द्र हनोते, श्री प्रकाश केदारे, श्री सैय्यद निसार, श्री दिलीप शिंदे, श्री सुनील शिंदे, श्री आशीष कुमार, पूजा, श्री शेख वसीम, आशीष ठाकुर आदि का योगदान रहा। |