ग्राम बोरसल एवं निमना में नुक्कड़ नाटक से दिया जल संरक्षण का संदेश

 

ग्राम बोरसल एवं निमना में नुक्कड़ नाटक से दिया जल संरक्षण का संदेश
-


बुरहानपुर | 
नेहरू युवा केन्द्र बुरहानपुर द्वारा नेपानगर जागृति कला केंद्र के समन्वय से जल संरक्षण के विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन ग्राम बोरसल एवं निमना में किया गया। जिला युवा अधिकारी श्री पंकज गोस्वामी ने बताया कि जल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जल शक्ति मिशन के अंर्तगत कैच द रैन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दीवार लेखन, प्रतियोगिताएं, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से ग्रामीणों को वर्षा जल संग्रहण एवं संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में नेपानगर जागृति कला केंद्र के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जल की उपयोगिता बताते हुए उन्हें सोखता गड्ढा, छोटे तालाब, बोरी बांध आदि के बारे में गीतों के माध्यम से जागरूक किया गया। श्री मुकेश दरबार ने जन-जन को समझाना है, जल को बचाना है। नारे के माध्यम से ग्रामीणों को वर्षा जल बचाने एवं पेड़ ना काटने पर जोर दिया। कलाकारों में श्री रविन्द्र हनोते, श्री प्रकाश केदारे, श्री सैय्यद निसार, श्री दिलीप शिंदे, श्री सुनील शिंदे, श्री आशीष कुमार, पूजा, श्री शेख वसीम, आशीष ठाकुर आदि का योगदान रहा।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र