छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश  घोडाडोंगरी क्षेत्र में ग्राम पंचायत जुवाड़ी के शासकीय आदिम  जाति कल्याण उच्चतर शासकीय विद्यालय मे छात्र ,छात्राओं का निम्न संख्या में स्कूल में मौजूदा स्थिति देखने में आई जुवाड़ी की सरपंच शीला नर्रे से चर्चा होने पर उन्होंने कहा कुछ ही दिनों पहले सरकारी आदेशानुसार स्कूल खोला जा रहा है इस वजह से हमारे ग्राम के छात्र-छात्राओं की शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सरकार के आदेशित प्रावधान के अनुसार ही स्कूल सुचारू रूप से खोला गया है अभी छात्र छात्राओं की संख्या कम है मगर धीरे-धीरे कोरोना वायरस के दोनों वैक्सीन के डोज लगने के बाद स्थिति काफी सकुशल हो जाएगी जुवाड़ी के इस स्कूल छात्रों रवि ,गणेश, विजय एवं छात्राओं सुशीला कंचना प्रीति और सरस्वती से बात बात की गई हमें बताया कि कुछ दिन पहले ही स्कूल खुलने की शुरुआत हुई है हमने भी कोरोना वायरस की वैक्सीन का एक दोज के बाद दूसरा डोज  कल ही लगाया है और जैसे-जैसे हमारे छात्र छात्राएं एवं हमारे  ग्रामीण और हमारे परिवार के लोगों का वैक्सीन का दूसरा डोज हो जाने पर बच्चों के मां-बाप बच्चो को स्कूल भेजना चालू कर देंगे जिससे हमारे भविष्य में हमे अच्छी शिक्षा और ज्यादा शिक्षा मिलने पर हम लोग भी हमारे देश का नाम ऊंचा करने में हमेशा तैयार रहने से नहीं चूकेंगे !
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार