सड़क दुर्घटना
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा। सड़क हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर घायल। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए शिव के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से बाड़मेर के जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार घायल रजाक खान पुत्र मखणे खान निवासी रतनुओ की ढाणी भियाड़ का बताया जा रहा हैं। गंभीर घायल का बाड़मेर के जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
बाड़मेर से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट