भाजपा नेत्री सुमिता भाटिया जांगड़ा ने एसपी को दी शिकायत

 भाजपा नेत्री सुमिता भाटिया जांगड़ा ने एसपी को दी शिकायत 



जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ एससी.एसटी एक्ट लगाने की मांग


मौके पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को चेताया



उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट



रोहतक- महिला मोर्चा की प्रदेश संगठन संयोजक सुमिता भाटिया जांगड़ा ने तीस अक्टूबर की सुबह उनके पति कमलकांत के साथ सार्वजनिक जोहड़ की जमीन पर पुलिस की मौजूदगी में कब्जाधारी लोगों द्वारा मारपीट व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने वाले लोगों के खिलाफ एक शिकायत पत्र रोहतक के पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीणा को मोहल्ला वासियों के साथ जाकर उनके कार्यालय में सौंपा। भाजपा नेत्री सुमिता भाटिया जांगड़ा ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों ने मेरे पति के साथ हाथापाई करते हुए मेरे प्रति जातिसूचकशब्दों का इस्तेमाल किया। जो कि गलत है और वे मांग करती हैं कि उक्त दोषियों के खिलाफ उचित व सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। भाजपा नेत्री ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी में उनके पति के साथ हुई मारपीट को लेकर भी स्थानीय पुलिसकर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर जब एसपी मीणा को बताया तो पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को अपने व्यवहार अच्छा रखने की सलाह दी और दोषी पुलिस कर्मियों व मारपीट करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। वहीं कॉलोनी वासीयों ने पुलिस की मौजूदगी में कमलकांत के साथ मारपीट करने पर रोष जताया है।