लखिमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में युवक कांग्रेस सारनी ने विरोध प्रदर्शन कर निकाला कैंडल मार्च।
लखिमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में युवक कांग्रेस सारनी ने विरोध प्रदर्शन कर निकाला कैंडल मार्च।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

लखीमपुर में हुई घटना में मोदी सरकार के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानो को गाड़ियों से कुचलकर मार डाला एवं इस घटना को लेकर जब प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुँची तो उनके साथ बदसलूकी की गई। इसलिए आज पूरे प्रदेश में इस घटना के  विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। सारनी युवक कांग्रेस ने भी युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, बैतुल प्रभारी मोनिका मंडरे ,सह प्रभारी मयूर जैसवाल के निर्देशानुसार इस घटना के विरोध में केन्द्र सरकार, योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं  कैंडल मार्च निकाल कर किसानों को श्रधांजली अर्पित की। हेमंत धोटे ने प्रेस नोट से बताया कि केंद्र सरकार नैतिकता भूल गई है, संविधान को तार तार कर रही हैं। युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त धोटे, आईटी सेल जिला अध्य्क्ष भूषण कांति, नगर अध्यक्ष गौतम नागले ने कहा कि लखिमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना से संविधान खतरे में है। इस बात को नकारा नही जा सकता एवं योगी सरकार ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ भी बदसुलूकी कर घोर निन्दनीय कृत्य किया है एवं आंदोलनकारी किसानों के साथ जो रवैया सरकार अपनाए हुए है उससे तो यह स्पष्ट है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है। इस अवसर पर कार्यवाहक मंडलम अध्यक्ष माणिक धोटे, शांति पाल, शेख जुबेर ,विधानसभा सचिव प्रवीण पाल, छोटू तायडे, हरीश पटेल, पिंका राजपूत, तरुण पाल, इबाद खान, नरेंद्र महोरे, शामाइल फारूकी, रोहन झरबड़े, अरविंद डोंगरे, इनायत खान, आशीष आठनेरे, राजा, कपिल, रोहित, अर्जुन झरबड़े, एवं अन्य युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।