राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर बाड़मेर जिला सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

 राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर बाड़मेर जिला सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।



बाड़मेर जिला सरपंच संघ द्वारा जिलाध्यक्ष हिन्दु सिंह तामलोर नेतृत्व में बाड़मेर ज़िले के सैकड़ों सरपंचों ने माननीय बाड़मेर ज़िला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 13 सूत्रीय माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा । 

सरपंच संघ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि सरपंच संघ की माँगों को पूरा नहीं किया गया तो बाड़मेर  जिला सहित राजस्थान के सभी सरपंचों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा

हिन्दु सिह तामलोर ने बताया कि ग्राम पंचायतों को विकास के लिए छठे राज्य वित्त आयोग  की वित्तीय वर्ष 2021– 22 की 3000 करोड़ रुपए 15 वे वित्त आयोग की द्वितीय किस्त की राशि के पंद्रह सौ करोड़ रुपए जारी किए जावे। महेंद्र सियोल ने बताया कि ग्राम  पंचायतों के विकास की राशि में से मानदेय कर्मियों  (पंचायत सहायक, कोविड हेल्थ सहायक, सुरक्षा गार्ड एवं पंप चालक ) के भुगतान के प्रावधानों को निरस्त कर इनके  मानदेय के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जावे। तेजदान साता ने बताया कि सरपंचों का मानदेय विगत 5 वर्षों से नहीं बढ़ाया जा रहा है।‌  इसे बढ़ाकर 4000/– के स्थान पर ₹15000/– किए जावे । ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों का बैठक भत्ता 500 /– रुपए एवं पंचायत समिति जिला परिषद सदस्यों का बैठक भत्ता ₹1000 /–किया जाए। घमंड़ाराम डूडी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना केविभागीय त्रुटी से  2.06 लाख काटे गए नामों को पुनः जोड़ा जावे। जल जीवन मिशन योजना  का संचालन एवं संधारण  बिना संसाधन एवं बजटीय प्रावधानों के ग्राम पंचायतों पर थोपा जा रहा है । इसके लिए जलदाय विभाग कोई अधिकृत किया जावे। खेत सिंह कोटडी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा 29 नवंबर ,2021 को सीमित निविदा से कार्य संपादित करवाने के जारी आदेश को पुनः संशोधित किया जावे।7:–ग्रामीण जनता की सुविधा के लिए प्रचलित रास्तों ,  टंकी बोरिंग,  टांका,  हैंड पंप एवं  पाइप लाइन के   विकास कार्य‌ सहमति के आधार पर करवाने की अनुमति प्रदान की जावे। खुमाराम ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित होने से वंचित पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़ने के लिए पोर्टल को पुनः खोला जावे। 9:–ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा आदि के चयन कीप्रक्रिया 

हैयात खान रोशन खान अलसाराम कुमावत अर्जुन सिंह राजपुरोहित उम्मेद सिंह मोहनी देवी जी भँवराराम कैलाशदान शैतानदान छूग सिंह लीलाराम मूँढ सोनी देवी जालाराम थोरी नींब सिंह उंड़खा भारथा राम सेंवर पूनमाराम राऊराम चुनाराम बख़्ताराम जी जियाखान जी गेन सिंह चौहान चेनाराम चौधरी मथरीदेवी मोहन सेंवर मूली देवी जूझाराम जी साई मंगल जी नेहरा चैना राम गोरधन सिंह खबड़ाला शंकर सिंह राजपूतोहित नूर मोहम्मद जमालदीन कंवराराम टीकमाराम जालाराम थोरी विरधाराम सेंवर उमेश सरगरा स्वरूपाराम मेघवाल मखनराम रमेश कुमार चेतरोड़ी आदि सरपंचगण मौजूद थे


शिव बाड़मेर से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट