चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था युवक, कागजात मांगने पर नहीं दे पाया जवाब
*शातिर बाइक चोर गिरफ्तार*

*चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था युवक, कागजात मांगने पर नहीं दे पाया जवाब*

*पुलिस ने आरोपी से बरामद की 2 बाइक*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

*बाड़मेर, 05-10-2021*
बाड़मेर पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो बाइक को बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार किया है। सेड़वा थाना पुलिस बाइक चोरों का पता लगाने के लिए संदिग्ध लोगों पर नजर लगाए बैठी थी। मंगलवार को पुलिस ने एक बाइक पर जा रहे संदिग्ध युवक को रूकवाया और पूछताछ की। इस दौरान युवक से बाइक के कागजात मांगे। इस पर वह पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई।
दरअसल 22 सितंबर को सिहानिया गांव निवासी पुराराम पुत्र सुरताराम ने सेड़वा थाने में रिपोर्ट दी कि उसने घर के पास बाइक खड़ी की थी। रात को अज्ञात चोर बाइक चुरा कर ले गए थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम  ने बताया कि बीसासर गांव निवासी अयुब पुत्र अमीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। आरोपी से चोरी की एक और बाइक बरामद की गई है। आरोपी दिन में रेकी करता था और रात में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र