सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बधवाना शाखा द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चरखी दादरी - सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की बधवाना शाखा द्वारा मंगलवार को नौरंगाबास राजपूतान के स्कूल प्रांगण में एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक गौरी शंकर भारती ने उपस्थित ग्रामीणों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। श्री गौरी शंकर भारती ने बताया कि अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बहुत ही लाभदायक है उन्होंने योग्य व्यक्तियों को इन योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। श्री गौरी शंकर भारती ने ग्रामीणों को ऋण समय पर चुकाने के फायदे भी बताएं। इस मौके पर प्रबंधक लोकेश जिंदल ने उपस्थित ग्रामीणों को आधार लिंक, मोबाइल नंबर लिंक,भीम यूपीआई और अन्य सभी बैंकिंग सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर समूह सखी अनिता सहित लगभग 70 लोगों ने भाग लिया।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा