सेवा और समर्पण अभियान को लेकर भाजपा की संभागीय बैठक संपन्न
15 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक चलेंगे सेवा कार्य
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शनिवार को सेवा और समर्पण अभियान की जिला बैठक संपन्न हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी श्री पंकज जोशी, होशंगाबाद के जिला प्रभारी श्री राकेश सिंह जादौन, बैतूल जिला प्रभारी श्री सुजीत जैन, हरदा जिला प्रभारी श्री विकास वीरानी ने संभाग से आए हुए पार्टी पदाधिकारियों को अभियान से संबंधित विस्तृत रूप से दिशा निर्देश प्रदान किए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 12 सितम्बर को जिला भाजपा कार्यालय में जिले की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संभागीय प्रभारी श्री पंकज जोशी पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 07 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह के रूप में विभिन्न सेवा कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक मनाया जाना है जिसमें सेवा के महत्व तथा समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को जागृत करेगें। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार की गई। नमों टीका का लक्ष्य हमारा अभियान, देव स्थान स्वच्छ अभियान कार्यक्रम, हनुमान चालीसा का पाठ, मंडल स्तर पर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित, जिला स्तर पर स्वास्थ परीक्षण शिविर, 25 सितंबर को दीनदयाल जयंती बूथ स्तर पर गरीबो के लिए सेवा कार्य के कार्यक्रम आयोजित होंगे। युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर, नमो उपवन के माध्यम से मडंल स्तर पर वृक्षारोपण, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता के साथ ही 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम किए जायेगें। बैठक में बैतूल सांसद दुर्गादास उईके, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, झुझोप्र प्रदेश संयोजक अखिलेश खण्डेलवाल, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, आदित्य शुक्ला, अमरसिंह मीणा, महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, प्रीति शुक्ला, मुकेशचंद्र मैना, कमलेश सिंह, सुधाकर पंवार, राहुल चौहान देवीसिंह सांखला, सिद्धार्थ पचौरी शामिल हुए। बैठक में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने दिया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे एवं आभार श्री आदित्य शुक्ला ने व्यक्त किया। बैठक के पहले पूर्व मंत्री एवं मीसाबंदी श्री मधुकर हर्णे से संभाग प्रभारी श्री पंकज जोशी एवं जिला प्रभारी श्री राकेश सिंह जादौन ने भेंट की।
सेवा और समर्पण अभियान को लेकर भाजपा की संभागीय बैठक संपन्न