दो बाइक सवार आमने सामने से भिड़े तीन लोग गंभीर घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरा को स्वास्थ्य केंद्र जसराना भेजा

फिरोजाबाद 


दो बाइक सवार आमने सामने से भिड़े तीन लोग गंभीर घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरा को स्वास्थ्य केंद्र जसराना भेजा



थाना जसराना क्षेत्र के  कस्बा पाढम के समीप उस्मानपुर कन्हैया  पर दो बाइक सवार आपस में भिड़े आमने सामने से  हुई बाइकों की भिंडत में घायल सुरेंद्र कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला भाट अजय कुमार पुत्र मलखान सिंह निवासी नगला शीतल दूसरी बाइक पर सवार अंशुल पुत्र ओमपाल नितेश पुत्र राजवीर सिंह ग्राम मकरो दोनों बाइक सवार घायल हो गए बताया जाता है दोनों की भिंडर अल्टो कार बचाने के चक्कर में हुई रोड दुर्घटना की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी आदित्य सिंह में पोस्ट के घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को जसराना स्वास्थ्य केंद्र भेजा 


रिपोर्ट कैलाश राजपूत