सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखेंगे और हिंसा से दूर रहेंगे

 

सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखेंगे और हिंसा से दूर रहेंगे
नि:शुल्क कोचिंग के छात्रों ने ली शपथ


सीहोर | 
     सीहोर में यूपीएससी और एमपी पीएससी की निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। यह कोचिंग आदर्श परिवार द्वारा सीहोर के छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क उब्लपध कराई गई है।
इस संस्था से नि:शुल्क कोचिंग ले रहे छात्र-छात्राओं ने  संविधान मैं प्रदत मौलिक कर्तव्यों की शपथ ली और कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखेंगे और हिंसा से दूर रहेंगे और इसी तरह से सभी 11 मौलिक कर्तव्यों को दोहराया गया।
     सभी छात्र-छात्राओं कहा कि हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य भी समझने चाहिए। हर नागरिक के अपने कुछ कर्तव्य होते है उनको अपने जीवन में अमल कर उस पर चलना चाहिए। इस
दौरान भूगोल, नीतिशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, के शिक्षक एवं करंट अफेयर्स शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आदर्श परिवार द्वारा नि:शफल्क कोचिंग कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर की पहल पर उपलब्ध कराई जा रही है।