धान खरीदी केंद्र शिउडी बाकल में अन्नदाता की मेहनत पर केंद्र प्रभारी द्वारा की जा रही चोट
• Aankhen crime par
धान खरीदी केंद्र शिउडी बाकल में अन्नदाता की मेहनत पर केंद्र प्रभारी द्वारा की जा रही चोट कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील अंतर्गत उप तहसील बाकल के धान खरीदी केंद्र शिउडी मैं धान खरीदी केंद्र प्रभारी द्वारा 40 किलो 600 ग्राम धान के स्थान पर 41 किलो 200 ग्राम धन ली जा रही है जो अन्नदाता की मेहनत के साथ छलावा है चिंता तो तब और बढ़ जाती है जब देखा यह गया कि केंद्र प्रभारी के अलावा पूरे केंद्र में ना तो कोई नोडल और ना ही सर्वेयर है शान द्वारा धान खरीदी पर किसी प्रकार की कोई कुत्ता ही ना हो इसके लिए शासन तंत्र की टीम बनाई गई है एवं दिशा निर्देश दिए गए हैं किंतु इस धान खरीदी केंद्र पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर धान खरीदी नहीं की जा रही बल्कि धान के साथ कचरा भी मिक्स में खरीदा जा रहा है धान की साफ सफाई के लिए किसी प्रकार की थ्रेसर या ग्रेडर की व्यवस्था केंद्र में देखने नहीं मिली साथ ही किसानों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है केंद्र प्रभारी द्वारा किसान के साथ-साथ शासन के निर्देशों के साथ भी छलावा किया जा रहा है आज से ही धान खरीदी केंद्र प्रारंभ किया गया है केंद्र प्रभारी नारायण पटेल से केंद्र की जानकारी चाहे जाने पर भंडककर कहो तो केंद्र बंद कर दें कहां गया किंतु चरमराई व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए किसी को निर्देशित नहीं किया गया शासन एवं किसानों के साथ किया जा रहा छलावा कैसे बंद होगा एसीपी न्यूज़ राज्य सलाहकार मनोज तिवारी की रिपोर्ट