05 सितम्बर को कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे
*05 सितम्बर को कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे 
  
 *15 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन* 

होशंगाबाद 04, सितम्बर 2021/ जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 05 सितम्बर  रविवार को 15 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविशील्ड के प्रथम व सेकंड डोज लगाएं जाएंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड 19 का टीका लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं। 
     जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के एनसीडी परिसर में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में 100, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी में 200, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में 200 , सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरीहरचंद में 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभापुर में 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कामती में 100, बाबई ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में 200 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरातवा  में 100, सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में 100, केसला ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में 200 ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानी में 100, इटारसी नगर के अंतर्गत शासकीय चिकित्सालय इटारसी में 200, इस प्रकार कुल 2300 नागरिकों को  कोविशील्ड का  डोज़ लगाया जाएगा। 
       सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय , फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका  लगवाएं।