आदर्श अहिरवार समाजकी बैठक संपन्न के सिराली तहसील अध्यक्ष बने राम सिंह
हंडिया आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा की बैठक रखी गई  जिसमें सिराली तहसील के रामसिंह नवनिर्वाचितअध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न किया गया जिसमें अध्यक्ष राम सिंह  गन्नौरे का चयन किया गया  मुख्य अतिथि के रुप में नायब तहसीलदार  भरत कुमार  अहिरवार एवं जिला  रोजगार कार्यालय से लक्ष्मण  सिलोटे 
हडिया तहसील अध्यक्ष मुरली  रंगीले
आईटीआई से जाटव  रंगीले बाबू ज रमेश  दिलारे वन विभाग  परसराम  मंडराई और शोभा राम अमकरे भंवरतलाव महासचिव केवल राम अमकरे हुकम  निवारे उपाध्यक्ष अनिल  जाटव सहायक सचिव अमर दास  मंसूरे माइक संचालन एवं प्रचार मंत्री  अर्जुन  बोरीले  कुंजर गांव रामशंकर  मंसूर एवं समस्त दूर दराज से पधारे ग्रामीणोंजनो भी समाज के समाज बंधु पधारें उनके बीच चुनाव प्रक्रिया एवं निर्विरोध नियुक्त किया गया है आगामी तहसील खिड़कियां में समिति का गठन 25 दिनांक अगस्त को किया गया है जाना है इस दौरान पौधरोपण किया गया  मुरली  रंगीले ने बताया कि सभी तहसीलों में समितियों का गठन किया जा रहा है