स्कूलों ने बरती लापरवाही तो स्वास्थ्य विभाग करवायेगा मुकदमा दर्ज
स्कूलों ने बरती लापरवाही तो स्वास्थ्य विभाग करवायेगा मुकदमा दर्ज
6 अगस्त, 
अंबाला छावनी (जयबीर राणा थंबड़) कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क होता नजर आ रहा हैं। इसको लेकर विशेष कदम भी उठाए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर में बच्चों की कक्षाएं लगाने का कार्य भी जारी हैं। इसको लेकर आज स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकस हैं।
सिविल सर्जन अंबाला डा. कुलदीप ने स्कूल संचालकों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं पर भी स्कूल की और से कोई ढील दिखाई दी तो हम स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाएगें। उन्होंने कहा कि अंबाला में 24 वेंटिलेटर उपलब्ध है अंबाला शहर व छावनी में कई कोविड वार्ड बनाए गए हैं।
सीएमओ ने बताया कि यदि जरूरत पड़ती है तो मुलाना के सरकारी अस्पताल को हम कोविड वार्ड में तब्दील कर देंगे। यहां पर भी 50 बेड का भी  इंतजाम हैं। उन्होने कहा कि स्कूल प्रबंधन का भी कर्तव्य बनता है कि वह ओक्सीमीटर, थर्मल-स्केनर, सेनिटाइजर आदि बच्चो के लिए उपलब्ध करवाएं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाना चाहिए। हाल ही में सीबीएसई के रिजल्ट के बाद 2-3 स्कूलों में देखा गया कि वहां पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। न ही वहां बच्चों ने मास्क लगाया था।
ऐसे में अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन को चाहिए कि वह बच्चों को मास्क लगाने के लिए कहे व सामाजिक दुरी का पालन करने का भी निर्देश दें। क्योंकि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ। उन्होने यह भी बताया कि कोरोना को लेकर हमारी जंग जारी हैं और जिले में टीकाकरण का कार्य भी जोरो पर किया जा रहा हैं। हमारी टीमें विभिन्न क्षेत्रों में जाकर टीके लगा रही हैं।