प्रशासनिक कार्रवाई द्वारा पुलिस ने दफन शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेजा
 फिरोजाबाद

प्रशासनिक कार्रवाई द्वारा पुलिस ने दफन शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए  भेजा
जसराना थाना क्षेत्र के बहत का है मामला 17 जुलाई की सायं शाम  गांव बहत में दावत खाने गए सात वर्षीय बालक का शव 18 जुलाई की सुबह गांव के बाहर तालाब में तैरता मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया था। रिपोर्ट से अंसतुष्टि जाहिर करते हुए पिता ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए  जिलाधिकारी से पुनः पीएम कराने की मांग की थी। रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने दफन शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेजा है।
 थाना जसराना क्षेत्र के गांव बहत में हेतराम के यहां बच्चें के जन्म होने पर दावत चल रही थी। निमंत्रण न होने के बाद भी रवनेश का पुत्र आयुष (7) दावत खाने चला गया। शाम तक घर वापस ना आने पर परिजनों ने आयुष को तलाशा। वहीं हेतराम के घर भी जाकर पूछताछ की। बालक की जानकारी न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी करने के साथ रात्रि में ही बालक गुुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बालक को गांव के आसपास तलाशना जारी रखा। 18 जुलाई  की अल्पसुबह ग्रामीणों ने बालक को तालाब में पड़़ा देखा तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया था। वहीं परिजन बालक की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे तो पीएम रिपोर्ट  में बालक की मौत पानी में डूबने से हुई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने बहत में दफन बच्चे के शव को बाहर निकालकर पुनः पीएम के लिए भेजा। कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने कहा कि नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेजा गया है। 

रिपोर्ट कैलाश राजपूत


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र