डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर वृक्षारोपण कर अभियान का समापन किया
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुर मंडल द्वारा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विभिन्न वार्डों के बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने बताया कि जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान चलाया।मंडल वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी गजेन्द्र सिंह चौहान एवं सहप्रभारी राजदीप हाड़ा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत मंगलवार को आईटीआई वार्ड क्रमांक 14 में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट पर देवतुल्य 11 पौधे रोपित कर माल्यार्पण किया गया।
अभियान के अंतर्गत 16 वार्डो के 49 बूथों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, वरिष्ठ नेता हंस राय, निर्मला राय, कविता राजपूत, अर्चना पुरोहित, राजेश तिवारी, सुनील राठौर, अमित महला, रोहित गौर, संतोष मीना, कनाल चौहाण, रूपेश राजपूत, योगेंद्र सोलंकी, जितेंद्र शर्मा, प्रशांत श्रीवास, अनिल मिश्रा, रूपेश, भवानी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर वृक्षारोपण कर अभियान का समापन किया