बैतूल। कैलाश पाटील
धाडगांव के जंगल से पुलिस ने जुआरियों के पास से 4600/- रुपये 52 ताश के पत्ते एवं दो मोटर साइकल जप्त की।
पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा अवैध जुआ के विरुद्ध धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशी एवं एसडीओपी अभयराम चौधरी के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी सारणी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी उनि रवि शाक्य एवं स्टाफ के द्वारा ग्राम धाड़गांव के जंगल मे लगातार जुआ खेलने की शिकायत मिलने पर मुखबिर की सूचना पर चौकी घोडाडोंगरी एवं थाना सारणी पुलिस के द्वारा दबिश दी गई। 10 जून 21 को शाम करीब 04 बजे हमराह बल के धाड़गांव के पास के जंगल मे दबिश दी गयीं जहां जंगल मे महुआ के पेड़ के नीचे कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देख कर भागने लगे। जुआ खेलने वाले कुछ जुआरी भाग निकले जिसमें से चार लोगों को घेराबंदी कर मयंक सिंह पिता महेन्द्र सिंह 26 वर्ष निवासी पाढर, दुर्गेश इरपाचे पिता सुखदेव 30 वर्ष निवासी पतौआपुरा, संतोष प्रजापति पिता रामदयाल प्रजापति 30 वर्ष निवासी पाढर, सूरज पिता सुस्तम वर्मा 22 वर्ष निवासी भयावाड़ी के पास से एवं फड़ से 4600 रुपये नगदी 52 ताश के पत्ते मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। घटनास्थल से दो मोटरसाइकल पाई गई। आरोपी का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी सारणी, उनि रवि शाक्य चौकी प्रभारी घोडाडोंगरी हमराह स्टाफ सउनि बी.डी. मिश्रा, प्रधान आरक्षक शेलेन्द्र, आरक्षक कैलाश हर्णे, आरक्षक सतीश वाड़िवा, आरक्षक मुकेश, आरक्षक विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।