इटारसी अनुविभागीय अधिकारी इटारसी ,एसडीओपी , अतिरिक्त तहसीलदार केसला, सीईओ केसला की उपस्थिति में आयोजित की गई, जिसमें जनपद अध्यक्ष गनपत उइके , विधायक प्रतिनिधि ,वन विकास समिति के सदस्य, प्रदान स्व सहायता समूह एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सभी समूह को व जनप्रतिनिधियों को जनजागृति करने मैं सहयोग करने हेतु कहा गया।
जनपद केसला में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक