शाहपुर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एक बाघ शावक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है
शाहपुर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एक बाघ शावक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है बैतूल के भौरा के पास रेलवे लाइन के किनारे इस शावक की लाश बरामद की गई है। डेढ़ साल के नर बाघ शावक को लेकर आशंका है कि यह यह अपनी मां के साथ इस इलाके में मौजूद रहा होगा जो कि यहां से गुजरने वाली किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गया।

 पोलापत्थर –ढोढरामोहर स्टेशन के बीच किलोमीटर 791/09 डाउनरोड पर एक बाघ के मृत अवस्था में ट्रैक के बाजू में पड़ा होने की सूचना 02626 केरला के लोको पायलट द्वारा दी गई। जिसके बाद रेल प्रशासन ने वन विभाग को सूचित किया। इधर घटनास्थल भौरा के करीब होने की वजह से सुबह घूमने वालो ने भी रेल की पटरियों के किनारे इस शावक को मृत अवस्था मे पड़ा देखकर वन अमले को जानकारी दी। 

सतपुडा टाइगर रिजर्व का अमला मौके पर पहुच गया है। शव को बरामद कर पीएम की कार्रवाई की जा रही है। इस शावक के शव के पास एक कुत्ते का दो दिन पुराना कटा शव भी मिला है। माना जा रहा है कि आमतौर पर बाघ शावक ढाई साल की उम्र तक मां के साथ रहते है। यह शावक जब दुर्घटना का शिकार हुई मादा टाइगर भी मौके पर होगी। एक एक आशंका यह भी है कि  शायद यह शावक  अपनी मां से  बिछड़कर इस इलाके में ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।  शावक के पिछले हिस्से में चोट के निशान है।