हो.बाद:-( योगेश ंिसह राजपूत) -- जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण दर में धीरे-धीरे कमी आ रही है। गुरुवार को संक्रमण दर कम होकर 15 फीसद तक पहुंच गया, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों पर अभी भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। कोरोना से होने वाली मौतों में कमी लाने सरकार द्वारा लगातार निर्देश जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में कोरोना के लगभग 710 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना जांच और संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से गुरुवार को संक्रमण दर 15.1 फीसद रहा, जबकि अप्रैल महीने में जब कोरोना पीक पर था उस दौरान संक्रमण दर 54 फीसद तक पहुंच गया था। जो धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के पीक अवधि में गंभीर रूप से संक्रमित कई मरीज अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ देते थे लेकिन वर्तमान में ऐसी स्थिति नहीं है। नए आने वाले मरीज गंभीर रूप से संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आ जाएगी।
संक्रमण दर में आई कमी, मगर रूक नही रही मौते ?