भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा छात्रों का किया सम्मान।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कॉलोनी में एलआईसी के द्वारा प्रतिभाशाली छात्र - छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर अजय गुप्ता एवं अमलाते जी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा वार्षिक परीक्षा 2019-20 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर वरीयता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया l सम्मान के तहत बच्चों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गईl इस अवसर पर अजय गुप्ता ने उपस्थित विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने हेतु प्रेरित करने के साथ ही प्रत्येक शैक्षणिक गतिविधि में हिस्सा लेने, बुरी आदतों से बचने, एवं परिवार तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कहीl विद्यालय परिवार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम को धन्यवाद देने के साथ ही छात्रों के उत्साहवर्धन की सराहना भी की l