नववर्ष मनाने को लेकर जनता के नाम फिरोजाबाद एसएसपी अजय कुमार का संदेश

 नववर्ष मनाने को लेकर जनता के नाम फिरोजाबाद एसएसपी अजय कुमार का संदेश



कोई अप्रिय घटना घटे इसको लेकर 24 पुलिस टीमें रात से ही होटलों, धर्मशालाओ, सराय में छापेमारी को जुटीं


बताया-गड़बड़ियां मिलने पर सील करने की भी की जायेगी कार्यवाही


हर्ष फायरिंग पर दफा 307 के अंतर्गत होगा मुकदमा दर्ज-असलाह लाइसेंस भी होगा निरस्त


स्पष्ट कहा नये साल पर अति उत्साह में न उठायें कोई गलत कदम

फिरोजाबाद-एसएसपी अजय कुमार पांडे ने पुलिस लाइन सभागार में आगामी नववर्ष को लेकर जनता के नाम संदेश दिया जिसमें बताया कि नये वर्ष पर बहुतायत युवक है जो अति उत्साह में रहते हैं तो कई दफा हर्ष फायरिंग की घटना प्रकाश में आती है कई बार लोग बहुत हुजूम में सेलिब्रेशन करते है शराब भी बहुत पीते हैं गाड़ियां भी तेज चलाते हैं जिनसे कई बार अप्रिय घटनायें घटित हो जाती हैं फिरोजाबाद पुलिस नहीं चाहेगी कि ऐसी कोई घटना न घटित हो-रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ

इसके लिये आज रात से ही हमारी पुलिस टीमें औचक रूप से छापेमारी करेंगी। कुल 24 पुलिस टीमें बनाई गई हैं दो दर्जन पुलिस टीमें लगातार बुधवार रात से ही जितने भी होटल, रेस्टोरेंट, सराय, धर्मशालाएं उनमें छापेमारी करेंगी। जिन होटलों के खिलाफ सुबूत मिलेंगे व गड़बड़ियां मिलेंगी उनको सील कराने की कार्यवाही करायी जायेगी जिला प्रशासन के द्वारा। साथ ही साथ हर्ष फायरिंग आदि की घटनायें घटित होती हैं तो उसमें न केवल दफा 307 के अंतर्गत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा बल्कि उनके लाइसेंसी असलाहों के लाइसेंस भी निरस्त कराये जायेंगे-रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी

आगे कहा साथ ही साथ ये भी बताना है जिले में धारा 144 लागू है बीस फरवरी 2021 तक धारा 144 लागू रहेगी उसका भी उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। किसी

को डराना हमारा मकसद नहीं है बल्कि इतना कहना चाहेंगे नववर्ष सबका मंगलमय हो पर अति उत्साह में ऐसा कार्य न कर जायें जिससे आपका नया साल खराब हो-रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र