माधव सन्यास आश्रम मे आज श्रवण पूर्णिमा रक्षाबंधन पर सांयकाल महामंडलेश्वर श्री माधवानंद जी गिरी ने विश्व मे कोरोना वायरल से उत्पन्न कष्ट के निवारणार्थ विधिवत मंत्रोच्चार के साथ महामृत्युंजय जप से हवन किया।
माधवानंद जी ने कहाँ की वर्तमान मे मानस समाज की सुरक्षा के लिए हमारा परम कर्तव्य है।साथ ही उन्होंने मंत्रोच्चार करते हुए कोरोना वायरस को देश से भगाने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर स्वामी शंकरानंद जी,हंस राय,केप्टीन करैया, श्रीनारायण खंडेलवाल, अंबा प्रसाद कुशवाहा,डाँ. राहुल राय,रितिक राय उपस्थित थे।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
होशंगाबाद- कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किया यज्ञ,