उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट ) के मिर्जापुर जनपद के जिला संयोजक बनाये गए शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी।
न्यूज़ एसीपी भारत से प्रमोद कुमार पाण्डेय की ग्राउंड रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान और शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में लंबित स्थानांतरण फाइलों के निस्तारण के लिए विगत दिनों चलाए गए आंदोलन के अगुआ तथा ऑफलाइन स्थानांतरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी को औपचारिक रूप से ठकुराई गुट के प्रदेश संरक्षक श्री रमेश सिंह तथा प्रदेश महामंत्री श्री लालमणि द्विवेदी की उपस्थिति में आज दिनांक 8 दिसंबर 2025 को बसन्त इंटर कॉलेजके पास उत्सव वाटिका के प्रांगण मिर्जापुर में एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से मिर्जापुर के जिला संयोजक की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री श्री लालमणि द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान वर्ष 2025 में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 1700 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के ऑफलाइन स्थानांतरण की फाइल अप्रैल और मई महीने से ही शिक्षा निदेशालय में लंबित थी जिसके लिए विभिन्न संगठनों के द्वारा आंदोलन किए गए लेकिन सरकार हठधर्मिता के कारण स्थानांतरण नहीं कर रही थी। ठकुराई गुट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश चंद त्यागी के प्रेरणा और मार्ग निर्देशन में ऑफलाइन स्थानांतरण समिति का गठन किया गया और उसका अध्यक्ष श्री शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी को बनाया गया ।श्री शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी ने इस आंदोलन को पूरी लगन और जुझारूपन से इसको अंतिम अंजाम तक पहुंचाया। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के 1641 शिक्षकों के स्थानांतरण संभव हो सके। इस दौरान विभाग के द्वारा शुभेंद्र जी का उत्पीड़न भी शुरू किया गया ।उन्हें निलंबित भी कर दिया गया ।उनके स्थानांतरण को रोका गया लेकिन ठकुराई गुट ने श्री शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी के निलंबन को भी समाप्त कराया और उनका स्थानांतरण भी कराया ।अब उन्होंने मोहिनी आदर्श इंटर कॉलेज बाडौन अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर श्री मौनी स्वामी इंटर कॉलेज श्रीनिवास धाम मिर्जापुर में 2 सप्ताह पूर्व कार्यभार ग्रहण कर लिया है तथा आज से मिर्जापुर जनपद में शिक्षकों की सेवा के लिए औपचारिक रूप से संगठन की सदस्यता लेकर काम करने का संकल्प लिया है ।इस अवसर पर श्री शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी ने बताया के शिक्षकों का स्थानांतरण केवल प्रशासनिक मामला नहीं था अपितु यह शिक्षकों के परिवार ,उनके भविष्य और सम्मान से जुड़ा हुआ मामला था। उनके संघर्ष के परिणाम स्वरूप 1641 शिक्षकों का ट्रांसफर होना खुशी की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि अब मैं ठकुराई गुट से जुड़कर जनपद के शिक्षकों के लिए अधिक मजबूत ,संगठित और निर्णायक प्रयास करूंगा और आज ही स्थानांतरण के लिए बनाई गई संघर्ष समिति को मैं खत्म करता हूं।
श्याम उत्सव वाटिका मिर्जापुर में हुए कार्यक्रम में प्रांतीय पदाधिकारियों ने श्री शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी का फूल मालाओं से स्वागत किया।इस अवसर पर संघ के संरक्षक श्री रमेश सिंह, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर आद्या प्रसाद मिश्र ,पदाधिकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, तेरस यादव, ठाकुर प्रसाद तिवारी अतुल कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, जय नारायण उपाध्याय, प्रयागराज के मंडल अध्यक्ष डॉ देवी शरण त्रिपाठी, प्रयागराज के जिलाध्यक्ष डॉ सुनील शुक्ला, श्री राम विजय सिंह, रूद्रकांत यादव, प्रमोद कुमार पांडे धर्मेंद्र सिंह अंजनी कुशवाहा डॉ विजय यादव,स्वतंत्र कुमार, रत्नम, शुभांकर झा तथा अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।