कौशांबी पुलिस की बड़ी उपलब्धि: विभिन्न कंपनियों के 83 मोबाइल (कीमत करीब 20 लाख रुपये) रिकवर, मोबाइल स्वामियों को लौटाए गए
कौशांबी 

कौशांबी पुलिस की बड़ी उपलब्धि: विभिन्न कंपनियों के 83 मोबाइल (कीमत करीब 20 लाख रुपये) रिकवर, मोबाइल स्वामियों को लौटाए गए

कौशांबी। जिले की सभी थानों की पुलिस टीमों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 83 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को वापस सौंप दिया गया।

यह कार्यवाही सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल चोरी, स्नैचिंग, खो जाने आदि की शिकायतों के आधार पर की गई। थानों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर शिकायतें अपलोड की गईं, जिसके बाद मोबाइल की ट्रैकिंग कर पुलिस टीमों ने मोबाइल बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए या चोरी हुए मोबाइलों की लोकेशन और गतिविधियों को ट्रैक किया जाता है। शिकायत दर्ज होते ही मोबाइल की खोज शुरू हो जाती है, और उसके एक्टिव होने पर तुरंत जानकारी मिलती है। उसी आधार पर सभी थानों को सूचना देकर मोबाइल रिकवर कर मालिकों को सुपुर्द किया गया।

सबसे अधिक मोबाइल बरामद करने वाले थाने

पहला स्थान – थाना सराय अकिल (16 मोबाइल)

दूसरा स्थान – थाना कड़ैया व कोखराज (11-11 मोबाइल)

तीसरा स्थान – थाना करारी (10 मोबाइल)


उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार द्वारा संबंधित पुलिस टीमों को 5000-5000 रुपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

थाना-वाइज बरामद मोबाइलों की संख्या

क्रमांक थाना बरामद मोबाइल

1 मंझनपुर 09
2 करारी 10
3 पश्चिम शरीरा 02
4 महगांव 03
5 मूठीपुर पडंसा 01
6 कौशांबी 01
7 सैनी 10
8 कोखराज 11
9 कड़ैयां 11
10 चायल 02
11 सराय अकिल 16
12 पिपरी 02
13 संदीपनघाट 05
कुल योग – 83 मोबाइल


कौशांबी पुलिस की यह कार्यवाही जनता में भरोसा बढ़ाने वाली और खोए मोबाइलों की रिकवरी में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
बाइट कौशांबी एसपी राजेश कुमार 
यूपी से पवन मिश्रा की रिपोर्ट