गौचर / चमोली। रिपोर्ट
ललिता प्रसाद लखेड़ा
*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर आपरेशन स्वास्थ्य के तहत पूर्व सैनिक भुवन कठायत के नेतृत्व में देहरादून जा रहा 15 सदस्यीय दल का गौचर पहुंचने पर स्वागत किया गया।
गौचर पहुंचने पर इस दल में 25 से अधिक लोगों जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी,, महावीर नेगी, सन्तोष कोहली, शुभम बर्त्वाल, संजय और बजरंग दल के विनीत रावत, , मंदीप नेगी आदि लोगों ने मुख्य बाजार में मुख्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
इस मौके पर पुष्पेश त्रिपाठी पूर्व विधायक द्वारहाट, आशीष नेगी केन्द्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, जिला पंचायत सदस्य बैरती श्रीमती सरस्वती किरौला, पूर्व प्रधान नौगांव बेड़िया चन्द्रा कोहली प्रधान बगडी महेंद्र बैडिया, आनन्द राम, हेमन्त बंगारी, दान सिंह नेगी, आदि शामिल रहे।