थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे जिले मे अवैध मदिरा निर्माण विक्रय और परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु आरोपियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जो आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा टीम बनाकर मुखबिर की सूचना मिलने पर शनि मंदिर के पीछे नहर किनारे डुडसरा से सिदुरसी रोड पुलिया के पास आरोपी - अनंतराम पिता भागवत प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कूडन के कब्जे मे 16 पाव देशी प्लेन , ग्राम डिहुटा शांतिनगर मोड आम के पेड नीचे बिजली खम्बे के पास आरोपी महेन्द्र सिह पिता पंचम सिह सोलंकी उम्र 39 वर्ष निवासी गाताखेडा थाना बहोरींबंद के कब्जे से 17 पाव देशी प्लेन , ग्राम- पटना रोड कृष्ण कुमार बर्मन के घर के पास आरोपी कृष्ण कुमार पिता गनेश प्रसाद बर्मन उम्र 40 साल निवासी पटना रोड थाना बहोरीबंद के कब्जे से 17 पाव देशी प्लेन एवं ग्राम बङखेङा मे किटहा नदी के पास आरोपी - भागीरथ यादव पिता जुग्गू यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बङखेङा थाना बहोरीबंद के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन , ग्राम हथियागढ मे आरोपी राजकुमार उर्फ अज्जू चौधरी पिता हरिलाल चौधरी उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम हथियागढ के कब्जे से 18 पाव देशी प्लेन तथा ग्राम पङरिया रुपनाथ मे आरोपी- अशोक कोल पिता कालूराम कोल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पङरिया रुपनाथ के कब्जे से 18 पाव देशी प्लेन शराब जप्त किये गये एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । जप्त शराब की कीमती लगभग 10,600/- रुपये होना पायी गयी है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरींबद अखलेश दाहिया, उनि. धनजंय पाण्डेय , सउनि. अनुराग पाठक , मोनेन्द्र सिह , चूडामिन पाण्डेय , संतलाल गोटिया प्र.आर भोलाराम गुप्ता , सुनील बागरी आर. अतुल श्रीवास्तव , दीपक सिह , कोमल शा , बृजेश सिह की सराहनीय भूमिका रही ।