जिलाधिकारी चमोली ने गन्दे पानी की निकासी से प्रभावित गौचर के साकेत नगर मज्यू तोक भट्टनगर का जायजा लिया, तथा संवंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया*
गौचर / चमोली।              रिपोर्ट
ललिता प्रसाद लखेड़ा 
*जिलाधिकारी चमोली ने गन्दे पानी की निकासी से प्रभावित गौचर के साकेत नगर मज्यू तोक भट्टनगर का जायजा लिया, तथा संवंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया*
       नगरपालिका क्षेत्र गौचर के वार्ड नंबर 05 साकेतनगर मज्यू तोक भट्टनगर पहुंच कर जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने नेशनल हाईवे गौचर पर बने स्कबर व नाले से निरन्तर बह रहे पानी से प्रभावित लोगों की समस्यायों को सुनकर संवंधित विभागों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर साकेतनगर वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
      गुरूवार को गौचर से चमोली तक बद्रीनाथ हाईवे का निरीक्षण करने के दौरान विधायक अनिल नौटियाल के कहने  पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने नगरपालिका क्षेत्र गौचर के वार्ड नंबर 05 साकेतनगर मज्यू तोक भट्टनगर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया तथा साकेत नगर वासियों की मुख्य समस्या को सुनते हुऐ रेलवे, नगरपालिका और लोनिवि गौचर को जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुऐ कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा नेता एवं गो सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य अनिल नेगी, महामंत्री विकेन्द्र खत्री, दिलवर चौहान आदि जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। 
     वार्ड में बह रहे हाईवे और नाले के गन्दे पानी से निजात दिलाने बाबत जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में प्रताप सिंह कण्डवाल, संजय सती, देवेन्द्र पंवार, भूपाल सिंह नेगी, राजेन्द्र नेगी, अनीता मिश्रा, अलका जोशी, प्रेम सिंह, राधाकृष्ण मिश्रा आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र