सड़क निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र की सड़कें लावारिस हालत में है।
सिमली चमोली - रिपोर्टर गोवर्धन प्रसाद गोपी डिमरी 24-11-2023
सड़क निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र की  सड़कें लावारिस हालत में है।
सिमली में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े औद्योगिक क्षेत्र की लगभग एक कीमी सडक ऊबड खाबड गड्ढों झाड़ियों से पटि हूई है औद्योगिक क्षेत्र सिमली के सडक की बदहाली के सन्दर्भ में लोकनिर्माण विभाग एन एच से जानकारी ली गई तो   पता चला कि यह सडक उनके  पास नहीं है  
जबकि उपजिला चिकित्सालय महिला बेस सिमली को आवागमन करने का एकमात्र सडक है।
दुबली ओर सिमली टटासू डिम्मर कर्णप्रयाग लिंक मोटर मार्ग  पिछले 32वर्षो से बदहाल स्थिति में हैं सन्1990 से निर्माणाधीन डिम्मर सिमली लिंक मोटर मार्ग पर पांच कीमी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है ऊबड खाबड इस मोटर मार्ग से आवागमन करना जानलेवा बना हुआ है डिम्मर सिमली लिंक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण डामरीकरण और सौंदर्यकरण के लिए क्षेत्रिय जनता  काफी लम्बे अर्से से आवाज उठा रही है ।
क्षेत्रिय जनता की मांग पर गढ़वाल सांसद  एवं पूर्व मुख्यमंत्री तिरथ सिंहासन रावत ने पिछले माह डिम्मर सिमली लिंक मोटर मार्ग को  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत शीलान्यास किया गया है ।
ग्राम प्रधान डिम्मर राखी डिमरी क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप डिमरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश डिमरी देवेन्द्र सिंह नेगी नरेश पूनीत डिमरी अशोक डिमरी पं गणेश खंडूरी खंडूरी रविन्द्र खंडूरी गणेश खंडूरी शंकरदत्त संजय डिमरी प्रणवेन्द्र प्रसाद राकेश डिमरी प्रकाश डिमरी पूर्व प्रधानाचार्य आचार्य विजयराम डिमरी मुकेश डिमरी सत्य प्रसाद खंडूरी  राम प्रसाद डिमरी केशव प्रसाद दिनेश डिमरी अशोक डिमरी जयन्ती प्रसादआदि ने डिम्मर सिमली लिंक मोटर मार्ग के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत शीलान्यास होने पर सांसद का आभार जताया तथा कहा कि वर्षों से अधर में लटकी सडक का कार्य शुरू हो जायेगा।
गोवर्धन प्रसाद गोपी डिमरी
Popular posts
पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से सम्मानित होगे वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक
चित्र
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
चित्र