बजरंग दल का साप्ताहिक सत्संग के साथ होली मिलन l
बजरंग दल का साप्ताहिक सत्संग के साथ होली मिलन l

सारनी। कैलाश पाटील

बजरंगदल जिला सयोंजक वतन मिश्रा ने प्रति शनिवार प्रेम नगर पाथाखेड़ा राम मंदिर में होने वाले साप्ताहिक सत्संग अपनी उपस्तिथि दर्ज की। साप्ताहिक सत्संग में  हनुमान चालीसा का पाठ कर स्वामी राज आनंद  महाराज द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए विश्व हिंदू परिषद मुलताई जिले के जिला सह मंत्री लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि होली का त्यौहार हिंदू धर्म में महापर्व के नाम से जाना जाता है होली रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है। रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। यह प्रमुखता से भारत तथा नेपाल में मनाया जाता है। यह त्यौहार कई अन्य देशों जिनमें अल्पसंख्यक हिन्दू लोग रहते हैं वहाँ भी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। पहले दिन को होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। दूसरे दिन, जिसे प्रमुखतः धुलेंडी व धुरड्डी, धुरखेल या धूलिवंदन इसके अन्य नाम हैं, लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल  इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं और फिर से दोस्त बन जाते हैं। एक दूसरे को रंगने और गाने-बजाने का दौर चलता है। पाथाखेड़ा खंड में लंबे समय से कार्य कर रहे बजरंगीओ को जिला संयोजक वतन मिश्रा की उपस्थिति में जिला उपाध्यक्ष मधु जगदेव, नगर मंन्त्री पारस आटनेरे,तथा नगर सयोंजक निसांत भंडारे की सहमति से जिला सह मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे जी ने नगर की घोषणाएं कर कार्यकर्ताओं को नवीन  दायित्व दिया गया। प्रदीप नागवंसी नगर सत्संग प्रमुख, संकर उज्जैनवार बल उपासना प्रमुख दीपक ठाकुर - उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सह गौ रक्षा प्रमुख पाथाखेड़ा का दायित्व दिया गया।   बैठक में जिला उपाध्यक्ष मधु जगदेव जी, प्रखण्ड प्रचार प्रासार प्रमुख भानु रकेसिया, प्रखंड अर्चक पुरोहित राज आनंद जी महाराज, नगर मंत्री पारस आटनेरे नगर संयोजक निशांत भंडारे,शंकर उज्जैनवार, नगर गौरक्षा प्रमुख मनजीत सिंह ठाकुर, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख आकाश गुजरे ,विजय, लक्की, मनी, विसंदरे, टिल्लू, अविनाश, प्रदीप नागवंसी आदि की उपस्तिथि रही।