सतना 31 मई 2021/ राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिले के शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में आदेश जारी किया गया है।जारी आदेशानुसार एक जून 2021 से सभी शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अत्यावश्यक सेवाएँ देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित करने के निर्देश दिये गये है। अत्यावश्यक सेवाओं में कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, खाद्य आपूर्ति, सहकारिता, विपणन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय और पंजीयन सम्मिलित हैं। इन कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दायित्व कार्यालय प्रमुख का होगा।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज़ एसीपी इंडिया