सेक्टर बाड़मेर,50 वी वाहिनी बी एस एफ सीमा चौकी एस के टी/ दिवाली समारोह
बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट
सीमा चौििकी एच के टी, 50वी वाहिनी में दिनांक 03/11/21 को 1350 बजे से 1500 बजे तक दीपावली समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री पदमा राम (विधायक फगलिया) मुख्य अतिथि रहे और गणेश राम (तहसीलदार मिथरौ), हमीरा राम (नायब तहसीलदार मिथरौ), लाल खान पूर्व सरपंच सलारिया, अमोलख राम पूर्व सरपंच मिथरौ, राणाराम पूर्व सरपंच मियाँ का ताला, डॉ राजेंद्र सिंह, पीएचसी मिथरौ, भीमाराम, सरपंच एकलियाधोरा, धर्मा जी समाजसेवी मिथरौ और आसपास के गांवों के अन्य नागरिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान श्री आर एस गिल द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट, 50 वी वाहिनी बी एस एफ के साथ 03 अधिकारी , 10 अधीनस्थ अधिकारी और 30 जवान भी उपस्थित थे। विधायक श्री पदमाराम ने जवानों को मिठाई बांटी। श्री आर एस गिल द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमाडेंट ने श्री पदमाराम, विधायक को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया और उपरोक्त नागरिक अतिथियों को मिठाई के पैकेट भी सौंपे।