बनखेड़ी मे कोरोना योद्धा सम्मान समारोह सम्पन्न
वनखेडी। नगर परिषद बनखेड़ी के अंतर्गत अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा मध्य प्रदेश की जिला इकाई एवं बनखेड़ी ब्लॉक इकाई के तत्वाधान में बायपास रोड बनखेड़ी बड़कुल टेंट हाउस पर कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बनखेड़ी की सभी प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारी तथा स्थानीय पत्रकारो जिन्होंने कोविड-19 जैसी घातक बीमारी के चलते इस महामारी से बचाव हेतु जनता को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करवाते हुए रात दिन संघर्ष करते हुए जो सहयोग किया उसके लिए अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा मध्य प्रदेश के द्वारा,, कोरोनायोद्धा सम्मान पत्र,, से सम्मानित किया कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी राजीव कहार, तहसीलदार बनखेड़ी, अनूप सिंह नेन, थाना प्रभारी बनखेड़ी, सीएमओ, संतोष रघुवंशी, एवं ओपी मुकाती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बनखेड़ी एवं पत्रकारों का सम्मान किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष मदन पटेल महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती राधा कुशवाहा कोषाध्यक्ष सुरेश टेटवा र जिला सचिव अरविंद कुशवाहा (गोलू) ब्लॉक अध्यक्ष टीकम बड़कुर मीडिया प्रभारी राधेश्याम कुशवाहा नगर अध्यक्ष प्रेम शंकर कुशवाहा सुरेंद्र सेठ कुशवाहा वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्ध सिंह बड़कुल एवं मंच संचालन राजकुमार पाली (शिक्षक) द्वारा किया गया।
बनखेड़ी मे कोरोना योद्धा सम्मान समारोह सम्पन्न