बराड़ा 21 मार्च(जयबीर राणा थंबड)
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कृष्ण राणा ने आज जिला कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति सूची जारी कर रॉकी बंसल को मुलाना मंडल अध्यक्ष ,सतीश राणा समलेहडी को साहा मंडल अध्यक्ष, अमित अग्रवाल को नारायणगढ़ मंडल अध्यक्ष, रमन वासन को जिला सचिव ,राम सिंह राणा को जिला सदस्यता अभियान प्रमुख, रणदीप सैनी ,मोहित शर्मा ,तथा सुरेंद्र राणा को जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर पदोन्नत करने की घोषणा की। जिला महामंत्री कृष्ण राणा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व से परामर्श करने के उपरांत कार्यकर्ताओं के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए विशेष कार्यों के दृष्टिगत उनकी योग्यता, मेहनत तथा समर्पण का सम्मान करते हुए कुछ नए सदस्यों को सम्मिलित करने के साथ-साथ पुराने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पदोन्नति प्रदान की गई है ।भाजपा पार्टी में एक आम कार्यकर्ता को भी विशेष सर्वोच्च पद पर नियुक्त करने की परंपरा तथा सकारात्मक सोच सदैव अन्य पार्टी के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रही है। कृष्ण राणा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए बताया कि पार्टी में इन नियुक्तियों से पार्टी को अधिक विस्तार तथा संगठन को और सुदृढ़ बनाने में सहायता मिलेगी। वहीं दूसरी ओर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन पर जताए विश्वास के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि उनको सौंपी गई जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा तथा समर्पण भाव से जनता के सहयोग से पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे ।