मजदूर का शोषण भूख हड़ताल लगातार जारी
*मजदूर का शोषण भूख हड़ताल लगातार जारी** 
20 दिनों से परेशान मजदूर भूख हड़ताल और धरना पर बैठे हैं इनका कहना है कि मध्य प्रदेश मुख्य अभियंता उत्पादक के अधिकारी एवं श्रम अधिकारियों का आपसी मिली भगत से मजदूरों का शोषण करना बताया। मध्य प्रदेश ठेका श्रमिक संघ के साथ में बैठे आंदोलनकारीयो ने बताया सारणी नगर पालिका क्षेत्र में लगातार 20 दिन भी  जारी रखा धरना प्रदर्शन कर मजदूर  की चारो मांगे अब तक नहीं मानी गई ।और वे सभी चुप्पी शादे बैठे उच्च अधिकारी स्थानीय मध्य प्रदेश मुख्य अभियंता उत्पादक और प्राइवेट कंपनिया कर रही है मजदूरों पर दुराचार से हिन भावना का भरपूर  उपकार करते हैं बताया। सतपुड़ा ताप विद्दुत के अंतर्गत मजदूरी कर रहे लोगों का कहना है कि हमें म.पी.ई.बी.में कार्यरत श्रम अधिकारी और जिला बैतूल श्रम अधिकारी धामद्विप भगत   एवम्  विद्दूत मंडल के अधिकारी  की मिली भगत से मजदूरों को परेशान कर पेमेंट में मात्र 230 रू दिन के हिसाब से पेमेंट दिया जाता है किंतु श्रम अधिनियम के तहत काम करने वाले व्यक्ति को अपनी पेमेंट में से 100 रू कम करके देना बताया गया। इन मजदूर गंगाधर चडोकर, बबलु नर्रे,सुरेंद्र हरसुले,गुप्ता जी,विश्वजीत हालदार ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी तरह से नही मानी जाती है तब तक हम आंदोलन का रुख नहीं छोड़ेंगे बैतूल अधिकारी धामद्विप भगत ने बताया की हमने पाया कि हड़ताल पर बैठे कुछ लोग  कुशल श्रमिक नहीं पाये गए है वे अर्ध कुशल श्रमिक जांच में पाया गये इसी वजह से इसी के हिसाब से पेमेंट दिया जाता है बताया कुछ कार्यरत भी नहीं है ।
वहीं संगठन के अध्यक्ष  गंगाधर चढ़ोकर ने बताया मजदूरों के गेट पास पर पद लिखा हुआ है जिससे यह दर्शाता है कि वह मजदूर अर्ध कुशल नहीं है और बिल्डर इलेक्ट्रीशियन ,फिटर, रिंगर, गाइडर ,गैस कटर ,ऑपरेटर ,यह सभी मजदूर कई सालों से कार्यरत हैं और सभी मजदूरों को कुशल के हिसाब से वेतन मिलना चाहिए जो कि श्रम पदाधिकारी द्वारा गलत रिपोर्ट बनाकर  दी गाई आयुक्त को भी गुमराह करने की कोशिश की जा रही है इनके अनुसार 20 दिनों से संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं  आखिर कब तक
बैतूल ब्यूरो मनोज पवार के साथ कैमरामैन बबलू पहाड़े
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र