चायल सर्किल में एक माह में हुई दस लूट, आरोपित पकड़ से दूर
चायल सर्किल में एक माह में हुई दस लूट, आरोपित पकड़ से दूर
- सीमा विवाद में ही उलझी है पुलिस 
 चायल  :  चायल सर्किल में दो फरवरी से शुरू हुई लूट दो मार्च पर आ ठहरी है। माह भर के अंदर हुई लगातार लूट में किसी ने अपनी बाइक खो दी तो किसी के मोबाइल व नकदी लूट लिया गया है। लेकिन पुलिस आरोपितों के खिलाफ  कार्यवाई करने के बजाए सीमा विवाद में उलझी हुई है। जिसके जलते पीड़ित पिपरी और पूरामुफ्ती थाने का चक्कर काट रहे हैं। लगातार हुई लूट की घटनाओं से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। 
पिपरी थाना क्षेत्र प्रयागराज के धूमनगंज और पूरामुफ्ती थाना की सीमा से जुड़ा हुआ है। घटनाओं को छुपाने व कार्यवाई से बचने के लिए पुलिस घटनाओं को लेकर टाल मटोल करती रहती है। पीड़ित यहां वहां का चक्कर काटने के बाद मायूस होकर शांत पड़ जाते हैं। इससे अपराधियों के हौसले भी बुलंद हो जाते हैं। इतना ही नहीं सड़क हादसे समेत मौत एवं लूट की घटनाओं में भी पुलिस अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश करती है। दो फरवरी से पिपरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांवो समेत प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना की सीमा से जुड़े स्थानों पर कई लूट की घटना दो मार्च तक हो चुकी है। पीड़ितों के मुताबिक पुलिस कार्यवाई करने के बजाए अपने - अपने थाना क्षेत्रों से पल्लाझाड़ लिया । लोगों के मुताबिक माह के अंदर दस से अधिक लूट हो चुकी है। जिसमें बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने घटनाओं को अंजाम दिया है। लुटे हुए लोगों को अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है। पुलिस पहुंच से आरोपित दूर हैं ।

केस - 1 
 पिपरी के नसीरपुर गांव निवासी रोहित कुमार केसरवानी पुत्र महेश कुमार  दो फरवरी को वह दुकान के लिए सामान खरीदने तिल्हापुर मोड़ बाजार गया था। रात के समय वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान सेवढा पठन पुरवा गांव के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों मोबाइल फोन लूट लिया ।
केस - 2
  पूरामुफ्ती थाना के केशवपुर गांव निवासी नीरज कुमार 21 फरवरी को साला की बाइक ले कर पीपल गांव से लौट रहे थे। रात करीब दस बजे भगवतपुर के समीप तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर पिटाई कर बाइक लूट ली।

केस - 3
पूरामुफ्ती के सफदरगंज गांव निवासी रामभवन पुत्र रामहर्ष  24 फरवरी  को वह दुकान से सामान खरीदने पूरामुफ्ती बाजार गया था। शाम को घर लौटने के दौरान सफदरजंग गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने उसके जेब से एंड्राइड मोबाइल निकाल लिया।
केस - 4
 चरवा थाना के पहाड़पुर सुधवर गांव निवासी विजय  पुत्र शिवलाल  व  राजू पुत्र मोतीलाल 25 फरवरी की शाम करीब 9: 30 बजे अपने बहन के घर मंदर जा रहे थे। पूरामुफ्ती के तेवारा पिपरी के मेंडवारा सीमा पर स्पेंडर बाइक पर सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया और तमंचा सटा कर दो हजार रुपये की नकदी समेत पांच हजार रुपये का  मोबाइल लूट लिया ।
केस नं - 5
 पिपरी थाना के गिरिया खालसा निवासी अभिलाष कुमार पुत्र रणजीत सिंह दो मार्च की शाम दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर मंदर गांव में लगे शिवरात्री मेला देखने के लिए जा रहे थे। पिपरी के कादिलपुर सीमा से जुड़े पूरामुफ्ती बेगमपुर गांव के समीप दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने तमंचा सटा कर अभिलाष का मोबाइल लूट लिया ।
केस - 6
 पिपरी के गोविंदपुर कुंदनपुर गांव निवासी जयसिंह पुत्र गुलाब ने बताया कि वह कैमरामैन है। 24 फरवरी की रात मनौरी स्थित एक गेस्टहाउस से घर लौट रहा था। पिपरी थाना के घूरी स्थित एक ईंट भट्टे के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा सटा कर 18 हजार रुपये की नकदी समेत 16 हजार रुपये का मोबाइल लूट लिया ।
केस - 7
 प्रयागराज के राजरूपपुर निवासी राजकुमार यादव पुत्र सिया राम यादव बिजली विभाग में संविदा कर्मी हैं। पिपरी के गुंगवा का बाग स्थित एक विद्युत कार्यालय से 25 फरवरी की शाम कार्यालय का काम निपटाने के बाद घर लौट रहे थे। शाम करीब नौ बजे पूरामुफ्ती के तेवारा व पिपरी के घूरी गांव के समीप  एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने राजकुमार के कनपटी पर तमंचा सटा कर पर्स जिसमें रखे आठ हजार रुपये की नकदी समेत मोबाइल  लूट लिया । 
चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट