बराड़ा, 16 मार्च(जयबीर राणा थम्बड़)
बराड़ा में हर बुधवार को लगने वाला स्पेशल बाज़ार अब पुलिस चौंकी के पीछे बनी मार्किट में लगा करेगा।
बराड़ा मुख्य बाज़ार में होने वाली जाम की स्थिति से स्थानीय लोगों को अब निजात मिलेगी। राहगीरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए बराड़ा प्रशासन नगर पालिका बराड़ा पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार के प्रयासों से आम पब्लिक को जाम की स्थिति से निजात मिली है काफी दिनों से यह प्रयास जारी था के बुधवार को लगने वाली पीठ जो की मेन बाजार में लगाई जाती है इसमें बुधवार के दिन भारी भीड़ होती थी जिसमें गांव और आसपास कि लोगों के आने से उनकी खरीदारी करने से बाजार में काफी भीड़ रहती थी भीड़ का माहौल जाम की स्थिति बनी रहती है छुटपुट घटनाएं भी होती थी फोन स्नैचिंग पर स्नैचिंग इत्यादि होती थी और जाम की स्थिति बनी रहती थी इससे आम पब्लिक को निजात मिली है और इस बुधवार लगने वाली पीठ को थाने के पीछे गार्गी स्कूल जोकि गवर्नमेंट स्कूल रोड भी बोली जाती है वहां पर लगाया गया है और पुलिस प्रशासन के द्वारा गस्त भी लगाई जा रही है की कोई घटना न हो सके। बराड़ा चौकी पुलिस प्रशासन व नगरपालिका बराड़ा प्रशासन के सयुक्त सहयोग से यह कार्य किया गया है जिससे जाम की स्थिति से निजात मिली है। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक कदम का स्वागत करते हुए प्रशासन का धन्यवाद किया है।
सभी दुकानदार जो बुध बाजार में अपनी दुकानें लगाते हैं वह खरीददार जो दूर दराज व लगते गावों से आते हे इस बात का विशेष ध्यान रखें। बाजार लगने की वजह से भीड़ इकट्ठी ना करें यातायात के नियमों का पालन करें व आम पब्लिक को जाम की स्थिति का सामना ना करना पड़ेः-चौकी प्रभारी बराड़ा अमित कुमार। फोटो कैप्शन: 1. जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी 2. खुला पड़ा मेन बाजार की सड़कें 3. थाने पीछे के पीछे लगा बुध बाजार