यमुनानगर(जयबीर राणा थंबड़) यमुनानगर में बेखौफ हुए बदमाश दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं चोरी व लूट की घटनाएं । पुलिस प्रशासन इन पर लगाम लगाने में हुआ फेल साबित ।
ताजा मामला यमुनानगर के लक्ष्मी सिनेमा के पास न्यू हमीदा कॉलोनी का है जहां पर दिनदहाड़े तीन नकाबपोश ने एक ज्वेलरी शॉप के मालिक पर गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और साथ ही भागने के लिए एक अन्य व्यक्ति से मोटरसाइकिल भी छीन कर फरार हो गए इस घटना से जिले में सनसनी फैल चुकी है । यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
यमुनानगर जिले में कानून व्यवस्था का जनाजा निकलता हुआ नजर आ रहा है यमुनानगर के पॉश एरिया में लक्ष्मी सिनेमा के पास न्यू हमीदा कालोनी में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया । दिनदहाड़े निरंकारी ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर रिवाल्वर की नोक पर तीन नकाबपोश लुटेरों ने लूटपाट को अंजाम दिया और दुकानदार को गोली मारकर फरार हो गए। ज्वेलर की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का पता लगते ही चारों तरफ सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित पुलिस मौके पर पहुंची।
दुकान पर आए प्रत्यक्षदर कैम्प निवासी गगनदीप सिंह ने बताया कि वह ज्वेलर की दुकान पर उच्च रक्तचाप का छल्ला लेने के लिए आया था। जैसे ही वह ज्वेलर की दुकान में अंदर गया तो एक नकाबपोश ने उसे रिवाल्वर दिखाकर बाहर जाने का इशारा किया तो दुकान के बाहर आ गया। गगनदीप सिंह ने बताया कि तीन युवक अंदर सेफ को लूट रहे थे। जैसे ही वें तीनों लूटेरे लूटपाट कर बाहर निकले तो दुकानदार उनके पीछे भागा तो लुटेरों ने उसे गोली मार दी। लूटेरे अपनी बाइक स्टार्ट ना होने के कारण वे पैदल ही भाग खडे हुए और आगे जाकर एक राहगीर पर रिवाल्वर तान दी और उसकी बाइक लेकर तीनों फरार हो । सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी गई है और दुकानदार का अभी एक निजी अस्पताल इलाज जारी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर से सभी सबूत इकट्ठा कर रही हैं ।