नर्मदाचल बाबई के पास बिकोरी अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि समाजसेवी श्रीमती शिवप्यारी यादव पत्नी इंजीनियर लखन लाल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष यादव यदुवंशी समाज होशंगाबाद एवं श्री उमेश यादव राजेश यादव राकेश यादव की माताजी एवं श्रीमती शीला यादव की काकी सास जी का निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास ग्राम बीकोरी से सुबह 9:00 बजे बांद्राबांध के लिए रवाना होगी।
यादव समाज में शोक की लहर समाज सेविका श्रीमती शिवप्यारी यादव हुईं परलोकवासी