*जिला कलक्टर ने की फ्लैगशिप स्कीम की समीक्षा*
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट
बाड़मेर, 7 मार्च। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर पात्र अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक फ्लैगशिप योजना पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने जनहित से जुड़े कामों की प्राथमिकता तय करने के बाद में विभिन्न योजनाओं को फ्लैगशिप घोषित कर उसे रोल मॉडल के रूप में क्रियान्वित करती हैं। इन योजनाओं से लोगों के व्यापक हित के मध्य नजर इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से संचालित करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, निरोगी राजस्थान, शुद्ध के लिए के लिए युद्ध अभियान, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, जन आधार कार्ड योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना आदि फ्लैगशिप योजना के लक्षय हर हाल में पूरे करके गुणात्मक परिणाम देने के लिए संबंधित विभागो को पाबंद किया।
जिला कलेक्टर ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही इसका दायरा बढ़ा कर जिले के दूरस्थ स्थानों से भी औचक निरीक्षण कर सेम्पलिंग करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की समीक्षा के दौरान बाहरी की दवा लिखने को गम्भीरता से लेते हुए हर हाल में दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना कसी प्रगति, डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, जन आधार रजिस्टेªशन की प्रगति की समीक्षा की तथा एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने के बकाया प्रकरणों को ऑनलाईन करवाकर शीध्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने को कहा।
बैठक में उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन, राशनकार्ड से जनाधार सीडिंग करने, सिलिकोसिस के प्रकरणों के बकाया प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर इनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की ब्लॉकवार प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने तथा पैण्डिंग प्रकरणों का संवेदना के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने हर फ़्लैग शिप योजना की जानकारी दी।