बराड़ा 6 मार्च(जयबीर राणा थंबड़)
कस्बा की सामाजिक संस्था हरियाणा समाज सेवा केंद्र बराड़ा द्वारा आज अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया को संस्था के उप प्रधान धर्मवीर के नेतृत्व में एक मांग पत्र सौंपा कल कस्बा की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया । । इस ज्ञापन के माध्यम से सांसद को बताया कि शमशान घाट रोड सिंहपुरा कॉलोनी सड़क की मरम्मत कराई जाए क्योंकि यह सड़क बहुत खस्ता हाल है दांह संस्कार के समय सारे शहर के निवासी इस सड़क से गुजरते हैं । यह सड़क हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आती है । ज्ञापन में मांग की गई कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए जो रेल विभाग द्वारा 2 साल से पैसेंजर गाड़ियां बंद पड़ी गाड़ी संख्या 64501, 64502, 64511, 64512, 54304 ,54539 ,आदि गाड़ियां शीघ्र चलवाई जाए बं । बराड़ा में जो अंबेडकर भवन की खस्ता हालत है उसकी रिपेयर कराई जाए तथा रेल विभाग द्वारा जो कोरोना काल में गाड़ियों का किराया 3 गुना कर दिया गया था जैसे कि ₹10 बराड़ा से अंबाला शहर के पहले लगते थे अब ₹30 लग रहे हैं उनको ₹10 ही कराया करवाया जाए । इस ज्ञापन पत्र पर जब पत्रकारों ने सांसद रतनलाल कटारिया जी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह डीआरएम अंबाला से बातचीत करके इस कार्य को पूरा करवाएंगे इसके अलावा हरियाणा समाज सेवा केंद्र द्वारा रतन लाल कटारिया से यह मांग भी की गई है कि बराड़ा रेलवे स्टेशन पर जो नई लाइन नंबर 3 और 4 निकाली गई है उसके ऊपर आने जाने के लिए ओवर ब्रिज बनाया जाए ।क्योंकि अधोया साइड से हजारों की संख्या में यात्री आकर ट्रेन पकड़ते हैं और इन लाइनो पर मालगाड़ी खड़ी रहती है । जिस कारण उनको बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।क्योंकि अंबाला कैंट और यमुनानगर में भी रेल विभाग द्वारा ओवर ब्रिज आर पार जाने के लिए बनाए गए हैं । और दुखेड़ी रेलवे स्टेशन पर भी ओवर ब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार बराड़ा रेलवे स्टेशन पर भी अधोया साइड के यात्रियों की समस्या को देखते हुए आर पार जाने के लिए नंबर 3 -4 पर ओवरब्रिज बनाया जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका वार्ड नंबर 9 के पार्षद मनीष कुमार माना, मनोज कुमार ,संजीव कुमार, पवन कुमार ,लकी भरारा ,नरेश कुमार ,बृजेश कुमार, रमेश कुमार ,प्रमोद जैन ,रजिंदर कटारिया ,देवेंद्र कुमार व जसवीर जस्सी आदि साथ रहे ।