श्री महाशिवरात्रि का शुभ पर्व को शनि देव जी के घर सारणी
श्री महाशिवरात्रि का  शुभ पर्व को  शनि देव जी के घर सारणी
ब्रह्मांड के सर्वश्रेष्ठ 
पूरे भारत देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया कोरोना काल के लॉक डाउन के बाद पहली बार बैतूल जिले में नगर पालिका क्षेत्र में सौभाग्य से बने बड़े शनी देव जी की मूर्ति के पास शनि देव की कृपा से इस पावन त्यौहार को मनाने के लिए क्षेत्र के हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर शिव भगवान की पूजा अर्चना कर ,बेलपत्र, फूल, फल ,प्रसादी और नारियल चढ़ाकर  शिव जी का आशीर्वाद लिया
 साथ ही शनी देव जी का भी आशीर्वाद लेकर अपनी मनोकामना उनके समक्ष रखी सारणी से घोड़ाडोंगरी मुख्य मार्ग पर बने बड़े शनि देव जी के मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भोज व्यवस्था भी सुचारू रूप से  शाम तक भोजन प्रसादी का वितरण कर संपन्न हुई। एवं फूल माला का चढ़ावा भी किया गया डब्ल्यूसीएल और एम पी ई बी क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने और आसपास के गांव वालों ने पूरे गर्व के साथ इस त्यौहार को मनाया सूर्य पुत्र श्री शनि देव जी  की बेशुमार कथा  एवम गान का भी दिन भर सुमिरन हुआ । शनि देव की कई बार लोगो ने अतिशुभ कहानियां सुनी इनकी दुर्लभ कथाओं को हम आप सभी को पता है । यहा पर आज महाशिवरात्रि के दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का ताता दिन भर लगा रहाकुछ देर देखते ही देखते हैं मेले जैसा स्वरूप इस प्रांगण में देखने को मिला सभी श्रद्धालुओं ने मिलजुल कर भोजन प्रसादी वितरण का कार्य संपन्न भी किया । और आने जाने वाले राहगीरों को भी भोजन प्रसादी का निमंत्रण देकर उन्हें भी प्रसाद वितरण कराया गया
ब्यूरो बैतूल मनोज पवार
Popular posts
पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से सम्मानित होगे वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
चित्र