हैंड ग्रेनेड मिलने की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
हैंड ग्रेनेड मिलने की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई - अमरिंदर सिंह रोबिन
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। राष्ट्र जागरण मंच के संस्थापक अमरिंदर सिंह रोबिन ने मांग की है कि गत दिनों सद्दोपुर गांव में मिले हैंड ग्रेनेड मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिंदा हैंड ग्रेनेड व आई.ई.डी. मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ समय पहले शहजादपुर के पास एक गांव से भी बंबों के मिलने की सूचना आई मिली थी, जिसपर सेना के अधिकारियों ने कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि शांत क्षेत्र में इस तरह से हैंड ग्रेनेड बमों के मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है और उन्हें यहां किसी अनहोनी घटना के होने का अंदेशा लगा रहता है। उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
बता दें कि गत दिनों हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर सद्दोपुर गांव में एम.एम. यूनिवर्सिटी के नजदीक 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड बम व एक आई.ई.डी. मिलने से हड़कंप मच गया। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे व बम निरोधी दस्ते व थाना बलदेव नगर की पुलिस टीमों को निर्देश दिया कि वह आसपास क्षेत्र की घेराबंदी करें ताकि अप्रिय घटना को रोका जा सके। बम विरोधी टीम ने बंबो को डिफ्यूज किया।
इस मामले को लेकर जिला पुलिस ने एनआईए सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी संपर्क साधा ताकि मामले की गहनता से जांच की जा सके।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र