बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगर पालिका परिषद सारनी के तहत वार्ड 21 में पार्षद पद के उपचुनाव के लिए रविवार 6 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। चुनाव के लिए शनिवार 5 फरवरी 2022 को नया समाज कल्याण केंद्र स्थित स्ट्रांग रूम से रिटर्निंग अधिकारी अनिल सोनी, मुख्य नगर पालिका सीके मेश्राम एवं घोड़ाडोंगरी जनपद सीईओ की मौजूदगी में मतदान दल रवाना हुए। मतदान केंद्र शासकीय आजाकवि प्राथमिक शाला पाथाखेड़ा बघिनकुण्ड में बनाया गया है।