बलंगी पुलिस 1 लाख रुपए का अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में सफलता हासिल कर तीन आरोपियों को जेल भेजा
बलंगी पुलिस 1 लाख रुपए का अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में सफलता हासिल कर तीन आरोपियों को जेल भेजा 

*बलरामपुर से संदीप*
 *कुशवाहा की रिपोर्ट*



बलरामपुर जिले के अंतर्गत पुलिस चौकी बलंगी में लगभग 1 लाख से अधिक कीमत का अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की साथ ही तीनों आरोपियों को पकडर जेल दाखिल किया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  के आदेशानुसार,बलरामपुर न्पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व  एसडीओपी महोदय वाड्रफनगर की सलाह पर दिनांक 20 मार्च रात्री 11.00 बजे बलंगी एवं देहात गश्त, एमसीपी की कार्यवाही करने पेट्रोलिंग में          तुगवां बेरियर में रात्री वाहन चेकिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि बैढ़न म०प्र० क्षेत्र तरफ से एक डस्टर कार सफेद रंग और एक बोलेरो सफेद कलर में अवैध रूप से अंगेजी शराब बिकी करने हेतु शराब तस्कर छत्तीसगढ़ राज्य में ला कर खपाने वाले हैं कि सूचना तस्दीक हेतु  मोबाईल फोन से वरिष्ठ अधिकारियों को बताया तथा  मध्यप्रदेश बार्डर तरफ से छत्तीसगढ़ सीमा में तुगवां बेरियर में आगे पीछे दो वाहन सामने डस्टर कार उसके पीछे बोलेरो आई हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ मिलकर घेराबंदी कर वाहन की जॉच किया गया दोनों वाहनों में एक-एक चालक सीट पर बैठा मिला ।

डस्टर कार मे
पूछताछ करने पर डस्टर कार क्रमांक सीजी 14 एमसी 5500 चालक विरेन्द्र गुप्ता आ. रमेश गुप्ता उम्र 36 वर्ष सा० जरहागढ़ थाना कोतवाली सरगुजा (छ०ग०) गाड़ी की तालाशी लेने पर पीछे डिक्की में अंग्रेजी शराब गोवा विस्की के 14 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 50 नग पाव प्रत्येक पाव 180 एमएल कुल नग 700 पाव प्रत्येक बैच नं. 275 उत्पादन समय डीटी 27 फरवरी 2022 लिखा है। कुल बरामद शराब की मात्रा 126 लीटर किमती 73500 बरामद हुआ। 

बोलेरो कार मे
दूसरी वाहन बोलेरो कमांक एमपी 66 टी 2750 के चालक अर्जुन प्रजापति आ० ललन राम प्रजापति उम्र 25 वर्ष सा० सकालो थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर (छ0ग०) हा.मु. पटपरिया थाना गांधीनगर जिला सरगुजा के वाहन से अंग्रेजी शराब गोवा विस्की के 07 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 50 नग पाव प्रत्येक पाव 180 एमएल कुल नग 350 पाव प्रत्येक बैच नं. 275 उत्पादन समय डीटी 27 फरवरी 2022 लिखा है। कुल बरामद शराब की मात्रा 63 लीटर किमती 36750 बरामद हुआ। 

मौके पर बरामद शराब पहचान कार्यवाही किया गया गोवा विस्की कंपनी ग्रेट गैलन विन्टर्स लिमिटेड सेजवाया जिला धार म०प्र० कंपनी का है। मौके पर दोनोंसंदेही चालक धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस पृथक-पृथक दिया गया जो लायसेंस परिवहन का कागजात बिक्री करने दस्तावेज नहीं होना बताये मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष आरोपी चालक विरेन्द्र गुप्ता डस्टर कार, अर्जुन प्रजापति को गिरफ्तार किया गया।
दोनों वाहनों से कुल 21 नग कार्टून कुल शराब 1050 नग पाव कुल किमती 110250 रूपया का जप्त शुदा माल का सील नमूना बनाया गया दानों आरोपियों का पृथक-पृथक मोमो. कथन धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत लिया गया जो आरोपी बिरेन्द्र गुप्ता की डस्टर कार से अवैध शराब बैढ़न शराब ठेका मैनेजर प्रकाश सिंह पिता रामकैलेश सिंह बैढ़न से खरीदना बताया एवं उसी कंपनी की गाड़ी बोलेरों जो अंग्रेजी शराब पीछे सीट में रखकर बार्डर छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पार कराने मैनेजर के निर्देश पर आया था व बार्डर पार करा कर बोलेरों वाहन शराब डस्टर कार में रखकर वापस चला जाता है। इस प्रकार प्रकरण में मैनेजर प्रकाश सिंह जो माल को सप्लाई हेतु दिया है। उसे भी आरोपी बनाया जाता है। गवाहों का कथन घटना स्थल का मौका नक्शा तैयार किया गया है। मेमोरण्डम कथन के आधार पर मैनेजर प्रकाश सिंह की पता तलाश में पुलिस टीम बैढ़न रवाना होकर आरोपी प्रकाश सिंह सकुनत बैढ़न से तलब कर चौकी लाकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया । विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। 
आरोपियों को जेल दाखिल
 तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल रामानुजगंज निरूद्ध किया गया।
   कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलंगी उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र मिरी, अनिल पेटल, गौतम मरकाम, पैत्रुस तिर्की, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, अरविन्द सिंह, रोशन कुमार बिसेन, सलीम एक्का, देवचन्द्र सिंह, चौकी बलंगी का योगदान महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा।