बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संत रविदास साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत संत रविदास जी की जन्म जयंती सारणी प्रखंड के खंड शोभापुर में मनाई । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रांत गौ रक्षा प्रमुख विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे एवं नर्मदा पुरम संभाग के धर्म जागरण सहसंयोजक जोगेंद्र सूर्यवंशी एवं प्रकाश शिवहरे की उपस्थिति रही। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक वतन मिश्रा जिला सहमंत्री लक्ष्मीकांत पांडे एवं जिला उपाध्यक्ष मधु जगदेव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया की संत रविदास जी की जन्म जयंती पर संत रविदास जी साप्ताहिक कार्यक्रम होने हैं जो कि जिले के प्रत्येक प्रखंड एवं खंडों में किए जाने हैं। श्री गावंडे ने बताया कि संत रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को आत्मज्ञान, एकता, भाईचारा पर जोर दिया। जगतगुरु रविदास जी की अनूप महिमा को देख कई राजा और रानियाँ इनकी शरण में आकर भक्ति मार्ग से जुड़े। जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात-पात के अन्त के लिए काम किया। जोगेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि रविदास जी भारत में 15 वीं शताब्दी के एक महान संत, दर्शनशास्त्री, कवि, समाज-सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे। वे निर्गुण संप्रदाय अर्थात् संत परंपरा में एक चमकते नेतृत्वकर्ता और प्रसिद्ध व्यक्ति थे तथा उत्तर भारतीय भक्ति आंदोलन को नेतृत्व देते थे। ईश्वर के प्रति अपने असीम प्यार और अपने चाहने वाले, अनुयायी, सामुदायिक और सामाजिक लोगों में सुधार के लिये अपने महान कविता लेखनों के जरिये संत रविदास ने विविध प्रकार की आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिये। एवं मुगलों के अत्याचार के बाद भी संत रविदास जी ने धर्मांतरण नहीं किया एवं धर्म पर हमेशा अटल रहे हैं। कार्यक्रम में प्रखंड संयोजक लल्लन यादव, प्रखंड सत्संग प्रमुख खेमराज झारखण्डे, नगर संयोजक निशांत भंडारे, नगर मंत्री पारस आटनेरे, नगर गौरक्षा प्रमुख मनजीत सिंह ठाकुर, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख आकाश गुजरे, प्रखंड बल उपासना प्रमुख मनोज परिहार, धर्म जागरण से पप्पू उज्जैनवार ,सोनू घाटे, विजय, वीरेंद्र , रोहित , रितिक, राहुल डेहरिया, संदीप, अरविंद, पंकज , आकाश, हरीश ,सोनू, चेतन , टिल्लू, लकी, अविनाश मोनी, चेतन, शंकर उज्जैनवार आदि सम्मलित हुए।