*पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मे आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सूर्य नमस्कार का आयोजन*
*पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मे आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सूर्य नमस्कार का आयोजन*

बाड़मेर से संवाददाता वागाराम बोस की रिपोट 

 बाड़मेर राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मे दिनांक 05.02.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वसंत पंचमी के पावन अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया |  प्रशांत जोशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया | इसी क्रम में  कार्यवाहक प्राचार्य  संजय शर्मा ने योग सेवक दलिप तिवारी का माल्यार्पण किया एवं मती ममता चौधरी ने योगसेविका मती दुर्गा तिवारी का शोल ओडाकर स्वागत किया |  दिलीप तिवारी ने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए योग को सामान्य जीवन में सम्मलित करने के लिए प्रेरित किया | कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारीयों, कार्मिकों एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न योगासनो, प्राणायामो एवं सूर्यनमस्कार का प्रशिक्षण लिया | योग सेवक तिवारी द्वारा हर योगिक क्रिया का शरीर पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की भी विस्तृत व्याख्या की गयी | 
इस प्रशिक्षण में सर्वप्रथम प्रतिभागियों को कुछ सूक्ष्म योगासन करवाए गए तत्पचात प्रमुख प्राणायामों का अभ्यास करवाया गया।  अंतिम चरण में प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार को चरणबद्ध तरीके से करना सिखाया गया। संजय शर्मा ने समस्त प्रतिभागियों को योग के लिए प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के लिए योग को अपनी प्रतिदिन जीवन शैली में शामिल करने की अपील की एवं प्रशिक्षको का आभार जताया | इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्तागण रोशन लाल, शैलेन्द्र सैनी,  अमृत लाल जांगिड़,  किशन दवे,  ओमाराम चौधरी ने कोविड अनुरूप कार्यक्रम सम्पादित करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई |