ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा घर चलो घर घर चलो अभियान की शुरुआत।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा घर चलो घर घर चलो अभियान की शुरुआत।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा आवाहन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारणी के तत्वधान में बगडोना में घर चलो घर घर चलो प्रदेश व्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिलाध्यक्ष सुनिल शर्मा ने कहा कि सारणी पाथाखेड़ा शोभापुर बगडोना में रोजगार की विकट समस्या, जूझते लोग नगर से पलायन कर रहे हैं। शिवराज सिंह झूठे आश्वासन देकर 660 मेगावाट इकाई नहीं लगा रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ गई व्यापारी दुकानदार गरीब त्रस्त वह दुखी हैं, धंधा चौपट कोयला खदानें बंद हो रही हैं, नई खदाने नहीं खुल रही हैं, सारनी नगर उजड़ रहा हैं, नौकरी के लिए भटकता नौजवान पीड़ित किसान शोषित व्यापारी और असुरक्षित बेटियां महंगाई की मार डीजल पेट्रोल रसोई गैस की बेतहाशा कीमत वृद्धि, कोरोना से मरने वालों को मुआवजा नहीं इलाज की पर्याप्त व प्रभावी व्यवस्था नहीं, माफिया राज चरम सीमा पर है। ब्लाकध्यक्ष भगवान जावरे ने कहा कि  कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफी की, हजारों गौशालाओं का निर्माण कराया, जनता के लिए ₹100 रूपये 100 यूनिट बिजली दी गई, देश में सबसे सस्ती बिजली मध्यप्रदेश में थी । माफिया मुक्त मध्य प्रदेश अभियान चलाकर प्रदेश के भू माफिया खनन माफिया ब्लैक मेलर और अपराधियों से प्रदेश को मुक्ति दिलाई। वही ओबीसी आरक्षण को 14 परसेंट से 27 परसेंट किया, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10% आरक्षण भी दिया गया । वृद्ध व विधवा पेंशन में ₹300 से ₹600 बढ़ोतरी की गई । कन्या विवाह की सहायता राशि 27 हजार से 51 हजार की गई। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी प्रदेश के युवाओं को नौकरी में 70% आरक्षण, महिला अपराधों में कमी,अनेको जनहित के कार्य किए । किन्तु भाजपा ने षड्यंत्र रच कर कांग्रेस की सरकार पैसों के दम पर गिरा दी। मनोज मालवे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ही सारनी शहर बसाया था, पर भाजपा की सरकार ने शहर को उजाड़ने का काम किया हैं,भाजपा नेताओं द्वारा अवैध काम किये जा रहें हैं, जो घोर निंदनीय हैं। भाजपा विधायक शहर को बचाने में कम अपने कारोबार में ज्यादा लगे हैं। कांग्रेस पार्टी सारनी शहर के हक की लड़ाई निरन्तर लड़ रही हैं,और लडती रहेगी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोला कांति, मनोज मालवे, तिरुपति ऐरूलू, भूषण कांति, सीमा अतुलकर, मानिक राव धोटे, राजेश डोईफोडे, नेहरू सिंह राजपूत, अशोक सेलकरी, राजू माने, राजेन्द्र मानकर, मानक बारंगे, मानोज पंडित, पिंटीस नागले, हेमंत धोटे, सुनील मर्सकोले, किशोर चौहान, ममता यादव, ममता साहू, संगीता डेहेरिया, गौतम नागले, बबलू वामनकर, मनोज वागद्रे, सिनधू लोनारे, सुन्दरलाल, माया वर्मा, सुनील भलावी, तरुण पाल, समाइल फारुकी, कल्पना मांडवे, ललित यादव, वजीर अंसारी एंव समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।