कौशांबी की खबरें
माघमेला प्रयागराज के पावन भूमि पर ज्ञान की देवी मॉ सरस्वती के प्राकट्य उत्सव बसंत पंचमी पर गंगा,यमुना व अदृश्य सरस्वती के पवित्र पावन संगम में घने कोहरे व शीत लहर के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के उत्साह के बीच बाद में मौसम ने भी खूब साथ दिया। माघ मेला के चतुर्थ स्नान बंसत पंचमी पर श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का संगम की रेती पर जमावड़ा एक दिन पूर्व से ही प्रारम्भ हो गया, शुभ मुहूर्त के साथ ही संगम स्नान का सिलसिला प्रारम्भ हुआ जो दिनभर अनवरत जारी रहा। संगम स्नान के उपरान्त श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों ने लेटे हनुमान जी का दर्शन भी किया तथा अक्षय फल की कामना हेतु अन्न, वस्त्र, फल का दान भी किया। श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों में संगम स्नान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां श्रद्धालुओं के बीच आकषर्ण का केन्द्र रही। इस दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये। श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिस कर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस के कमाण्डों व्यवस्थापित किये गये। पवित्र संगम में जल पुलिस के साथ मोटर बोट व गोताखोरो की नियुक्ति कर स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये। इस दौरान स्टीमर के माध्यम से संगम क्षेत्र का लगातार निरीक्षण किया गया, तथा एसडीआरएफ/फ्लड कम्पनी के जवानों द्वारा घाटों/जल पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी गयी। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन के माध्यम से चप्पे चप्पे पर नजर रखी गयी। ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं से लगातार अनुरोध किया गया कि सावधानी पूर्वक स्नान करें किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाये, मेले की सुरक्षा व स्वच्छता में हमारा सहयोग करे, तथा ‘कोविड-19’ का संक्रमण रोकने व बचाव हेतु ‘कोविड प्रोटोकाल’ का पालन अवश्य करें। मेले में आने वाले स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके दृष्टिगत मेला क्षेत्र में ही 06 स्थानों पर ‘पार्किग’ की समुचित व्यवस्था की गयी। जिसके माध्यम से यह प्रयास किया गया कि संगम में आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक पहुचने में न्यूनतम पैदल चलना पड़े। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय व नोडल पुलिस अधिकारी श्री अरुण कुमार दीक्षित लगातार मेला क्षेत्र में ही रहकर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कराते रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा घुड़सवारी के माध्यम से भी संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इसी दौरान एक वृद्ध पुरुष जो संगम स्नान के लिये आया था, स्नान के दौरान अधिक ठंड लगने के कारण उसकी अचानक तबियत खराब होने लगी मौके पर भम्रणशील उच्चाधिकारीयों द्वारा तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर त्रिवेणी अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा निरीक्षण के दौरान समस्त पुलिस कर्मियों की कुशलता ली गयी तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से लगातार मेला क्षेत्र पर सतर्क दृष्टि रखी गयी। मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सेवा का भाव भी पुलिस कर्मियों के व्यवहार से दिखाई दिया। सकुशल व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु पुलिस के आला अफसर लगातार मेला क्षेत्र में डटे रहें, तथा वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा मेला क्षेत्र में आये हुये स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओं से लगातार उनका कुशलक्षेम पुछा गया। स्नान के बाद लोगो ने मेले में लगी प्रदर्शनी का भी लुत्फ उठाया। मेला क्षेत्र में नव निर्मित 08 खोया पाया केन्द्रों के माध्यम से भूले भटकों को उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है। स्नानार्थियों में धर्म आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को पाया गया तथा मेले की व्यवस्था देखकर देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं ने अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की। पुलिस बल के अथक प्रयासों के फल स्वरूप बसंत पंचमी का यह स्नान पर्व भी शान्ति और सुगमता के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ, जिसकी उच्चाधिकारीगणों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट